जिओ फ़ोन में डाटा लोन कैसे ले? – Jio Phone Me Data Loan Kaise Le
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस पोस्ट जिओ फोन मे डाटा लोन कैसे लें आज के इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे कि जियो फोन में डाटा लोन यानी इंटरनेट चलाने के लिए लोन कैसे लें यदि आप भी जियो फोन में डाटा लोन लेना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर दें .
दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि हमारे फोन का डाटा खत्म हो जाता है और और हमारे पास नेट पैक मारने के लिए साथ में पैसे भी नहीं होते हैं और अभी किसी के पास ऐसे होते हैं तो ऑनलाइन रिचार्ज करने की सुविधा उनके पास नहीं होती है इसलिए वो फोन में डाटा लोन लेने की सोचते हैं जिससे उनका तत्काल काम हो जाए और बाद में वह फिर उस दाता लोन की कीमत तो चलिए जानते हैं जियो फोन में डाटा लोन कैसे लें की पूरी हरिया क्या है इसके बारे में -
Jio Phone में डाटा लोन कैसे ले?
तो चलिए दोस्तों हम जानते हैं कि जियो फोन में डाटा लोन कैसे लेते हैं इसके लिए सबसे पहले आपके पास माय जिओ ऐप जो जिओ का ऐप है इसका होना चाहिए यदि आपके पास नहीं है तो आप प्ले स्टोर से डाउनलोड करके आगे की process देखें -
Step1. जिओ ऐप को ओपन करें और उसमें अपना फोन नंबर डालकर लॉगिन करें .
Step2. अब आपको जिओ ऐप में ऊपर की साइड में तीन बार दिखाई देंगे उस पर क्लिक करें और फिर वहां पर गेट इमरजेंसी लोन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें .
Step3.जिसके बाद आपके सामने गेट इमरजेंसी लोन का ऑप्शन आएगा जहां आप लिख करके लोन ले सकते हैं इसमें आपको ₹11 में 1GB डाटा पैक दिया जाएगा .
इसके बाद आपके सामने एक नया पे जाएगा जिस पर आपको अच्छी डेट पर क्लिक करने के बाद 1GB डाटा मिल जाएगा जिसका आसानी से यूज कर सकते हैं.
Jio sim में USSD Code से डाटा लोन कैसे ले?
सभी अलग-अलग टेलीकॉम कंपनियों ने डाटा लोन के लिए या 1GB डाटा लोन के लिए यूएसएसडी कोड दी है अपने फोन में डायल करके दाता लोन ले सकते हैं लेकिन जीरो ने अभी तक अपनी तरफ से किसी प्रकार की नहीं दी है जिससे आप यदि आपको डाटा लोन लेना हो तो माता से ही लोन ले सकते हैं.
माय जिओ ऐप में डाटा लोन के अलावा और भी कई सारी चीजें भी जाती है जहां से आप अपने नंबर की सारी डिटेल डाटा यूसेज और कई प्रकार के गेम्स भी खेल सकते हैं इसके साथ ही जियो के कई प्रकार से आपको वापस मिल जाएंगे जिसका आप यूज कर सकते हो.
FAQ for jio data loan users -
जिओ में डाटा लोन कैसे ले?
इसके लिए सबसे पहले आपको माय जिओ ऐप को डाउनलोड करना होगा और उसने लॉगइन करके विनोद पे क्लिक करने के बाद इमरजेंसी बनती करें और फिर गाने रुपए का 1GB डाटा प्लान क्लिक करके आपको जिओ का डाटा लोन मिल जाएगा.
1GB डाटा कैसे ले सकते हैं?
माइजियो ऐप की सहायता से आप 1GB डाटा लोन ले सकते हैं जिसकी पूरी पूरी फेसबुक पर बताई गई है.
जियो फोन में 10 का लोन कैसे लें ?
जियो फोन में ₹10 का लोन ले सकते हैं जिसमें आपको एक जीबी डाटा मिलेगा लेकिन इसके लिए आपको ₹11 भरने होते हैं.
Conclusion -
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको आज क्या ना पोस्ट जियो फोन में डाटा लोन कैसे लें से बहुत कुछ जानकारी मिली होगी जिससे आप जिओ से डाटा लोन ले सकते हैं और माय जिओ ऐप में और भी कई प्रकार की सुविधाएं हैं जो भी है का भी उपयोग कर सकते हैं धन्यवाद ..
0 Comments