मोबिक्विक से 50,000 तक का लोन कैसे लें सिर्फ 5 मिनट में | Mobikwik App se loan kaise le

 मोबिक्विक से 50,000 तक का लोन कैसे लें सिर्फ 5 मिनट में | Mobikwik App se loan kaise le 

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस पोस्ट "Mobikwik App se loan kaise le " में. आज के इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे कि Mobikwik App क्या है और इससे लोन कैसे लिया जाता है. साथ ही आप जानेंगे कि Mobikwik से लोन लेने के लिए क्या-क्या लगता है और कितना लोन मिलता है. इसके अलावा Mobikwik loan App से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें. 


    Mobikwik क्या है? (What is mobikwik in Hindi) -

    Mobikwik एक तरह का App है जो कई प्रकार की डिजिटल लेन-देन की सुविधा प्रदान करता है. यह एक प्रकार का Digital wallet है जिससे मोबाइल रिचार्ज, बिल भुगतान के साथ अन्य कई तरह के काम कर सकतें हैं. परन्तु इसकी एक खास बात यह है कि यह ऐप लोन भी देती है. जो की डिजीटली होता है और इसके कई सारे फायदे भी हैं जिसके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है. 

    दोस्तों लोन लेने से पहले हमें कुछ जानकारी होनी चाहिए जैसे कि Loan कितना मिलेगा, लोन लेने से उसका ब्याज दर क्या होगा और कितने दिनों तक इसकी किश्त चलेगी. इसके अलावा आपको यह भी जानना जरूरी है कि लोन पर किसी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क तो नहीं लगेगा.इन सभी तरह की जानकारी इस पोस्ट में दी गई है इसलिए इसे अंत तक जरूर पढ़े. 

    तो चलिए सबसे पहले जानतें हैं कि लोन लेने के लिए हमारे पास कौन-कौन से दस्तावेजों या कागजों की जरूरत होती है. 


    Mobikwik लोन के लिए क्या है एलिजिबिलिटी? 

    Mobikwik App,loan पाने के लिए भरोसेमंद ऐप है। इससे लोन के लिए आपके पास aadhaar card और pan card होना जरूरी है। इसके अलावा, आपके Mobikwik account का केवाईसी कंप्लीट होना चाहिए।

    क्योंकि आप केवाईसी कंप्लीट किए बिना मोबिक्विक से पर्सनल लोन नहीं ले सकतें हैं । अगर आपकी केवाईसी कंप्लीट है तो आपको कुछ ही मिनटों में मोबिक्विक से लोन मिल सकता है।


    Mobikwik से Loan अप्लाई करने के लिए जरूरी दस्तावेज -

    Mobikwik से Loan लेने के लिए आपके पास यह जरूरी दस्तावेज़ होने चाहिए अगर आपके पास यह दस्तावेज नहीं पाए जाते हैं तो आप इस Loan ऑफर सेवा का लाभ नहीं ले सकते हैं -

    • Loan सेवा का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए 
    • Loan लेने के लिए आपके पास पैन कार्ड आवश्यक होना चाहिए 
    • Loan लेने के लिए आपके पास बैंक खाता होना चाहिए 
    • Mobikwik से Loan लेने के लिए आपके कुछ ट्रांजैक्शन Mobikwik द्वारा होने चाहिए 
    • Mobikwik Loan सेवा का लाभ लेने के लिए आपके आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी रजिस्टर्ड होनी चाहिए.

    इसके बाद ही आप mobikwik App से लोन के लिए Apply कर सकते हैं. तो चलिए अब लोन लेने के बारे में भी जान लेतें हैं. 


    Mobikwik App से कौन-कौन से लोन देता है? (Mobikwik App se loan kaise le)

    आप Mobikwik से तीन तरह के लोन ले सकते हैं और Mobikwik आपको इन 3 प्रकार का लोन प्रोवाइड करवाता है जो है-

    1. Zip Loan
    2. Shopping Loan
    3. Personal Loan

    चलिए अब इसके बारे में थोड़ी जानकारी ले लेतें हैं. ताकि आपको समझने में आसानी हो कि कौन सा लोन कब लिया जा सकता है. 


    Mobikwik Instant Loan (Zip Loan) कैसे लें -

    अगर आपको किसी इमरजेंसी में पैसों की जरूरत होती है, या फिर Electricity Bill Payment, Mobile Recharge, DTH Recharge या किसी भी जरूरत के लिए आप Mobikwik Instant Loan ले सकते हैं.

    इस सुविधा के अनुसार आपको ₹5000 तक का लोन दिया जा सकता है. आप इस लोन का प्रयोग 15 दिनों के लिए जीरो इंटरेस्ट पर यूज कर सकते हैं . इस सुविधा को PAY LATER के नाम से भी जाना जाता है.


    Mobikwik zip loan के लिए कैसे करें अप्लाई?

    मोबिक्विक ज़िप लोन की सुविधा भी प्रदान करता है। ज़िप लोन से इमरजेंसी बिल पेमेंट करने, फ़ूड व गिफ्ट कार्ड खरीदने के लिए, ट्रेवल खर्च के लिए और मोबाइल, फ्रिज, कूलर, वॉशिंग मशीन आदि की ऑनलाइन शॉपिंग के लिए मिलता है। 

    मोबिक्विक ज़िप लोन को pay later के नाम से भी जाना जाता है। यह लोन अधिकतम 30000 रुपये तक का मिलता है। मोबिक्विक से ज़िप लोन लेने के लिए अकाउंट kyc होनी जरुरी है। 

    • ज़िप लोन अप्लाई करने के लिए मोबिक्विक अकाउंट में लॉगिन करें।
    • होम स्क्रीन पर See All Services पर क्लिक करें।
    • See All Services में जाकर Financial Services में जाकर pay later का चुनाव करें।
    • कन्फर्म करने के लिए Activate Now पर क्लिक करें।
    • मोबिक्विक द्वारा आपके वॉलेट में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।


    Mobikwik से Shopping Loan कैसे लें -

    यदि आप AMAZON, FLIPKART और अन्य शॉपिंग ऑनलाइन स्टोर से किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना चाहते हैं जैसे कि मोबाइल, फ्रिज, कूलर, वॉशिंग मशीन या अन्य कोई भी सामान खरीदना चाहते हैं तो Mobikwik Shopping Loan कि इस सुविधा का फायदा ले सकते हैं.

     इस सुविधा के अनुसार आपको ₹60000 तक का लोन दिया जा सकता है. आपको यह लोन 6 महीने से 1 साल के लिए दिया जाता है. इस लोन को लेने के लिए आपको MONTHLY AVERAGE INTERSECT 2.33% देना होता है.


    Mobikwik Personal Loan कैसे ले (Mobikwik App se Personal loan kaise le) -

    पिछले कई सालों में पर्सनल लोन में सबसे ज्यादा वृद्धि हुई है, पर्सनल लोन को आप Wedding, Travel, Pension, Education आदि अन्य कामों के लिए ले सकते हैं.

    Mobikwik APP के द्वारा आपको पर्सनल लोन की सुविधा भी प्रोवाइड की जाती है. आइए जानते हैं कि आप इस सुविधा का कैसे फायदा ले सकते हैं.

    Eligibility -

     अगर इस लोन के Eligibility की बात की जाए तो इस लोन को लेने के लिए आपको अपने Mobikwik अकाउंट का फुल KYC करना होगा, और आपको अपनी Professional Details को Submit करना होता है यहां पर लोन आपको आपकी सैलरी के अनुसार प्रोवाइड किया जाता है और आपका CIVIL SCORE कितना अच्छा है इसके ऊपर भी आपका डिपेंड करता है.


    Mobikwik Loan Amount को बैंक खाते में कैसे ट्रांसफर करें?

    अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड या वॉलेट का उपयोग करके MobiKwik ऐप पर अपने डिजिटल वॉलेट में पैसे जोड़ें.

    • ऐप पर “ट्रांसफर मनी” बटन पर टैप करें
    • पैसे ट्रांसफर करने में ‘वॉलेट टू बैंक’ वाले option पर जाएँ
    • जिसको पैसे देने हैं उसका का नाम, खाता संख्या और IFSC कोड दर्ज करें और continue पर क्लिक करें.

    ट्रांसफर करने के लिए चुनता है वह 100% सुरक्षित होना चाहिए। MobiKwik पर उपयोगकर्ता डेटा एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड है इसलिए डेटा और लेनदेन को सुपर सुरक्षित बनाता है।


    Mobikwik Loan App से जुड़ी अन्य जानकारी -

    शामिल शुल्क – क्रेडिट कार्ड से बैंक खाते में स्थानांतरण करने का शुल्क हर बैंक में अलग-अलग होता है। MobiKwik आपको त्वरित चरणों में और न्यूनतम अतिरिक्त शुल्क के साथ लेनदेन पूरा करने में मदद करता है।

    सही लाभार्थी विवरण – उपयोगकर्ता को यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि लाभार्थी का विवरण सटीक है जैसे कि खाता संख्या, शाखा, आदि। सही विवरण दर्ज करने के बाद मोबिक्विक के साथ लेनदेन सुपर क्विक है।

    जोखिम कारक – बैंक द्वारा साझा की गई सुरक्षित ऑनलाइन बैंकिंग प्रथाओं के लिए क्या करें और क्या न करें का पालन करें। किसी भी ऑनलाइन बैंकिंग घोटाले के शिकार न हों और सुरक्षित क्रेडिट कार्ड से बैंक हस्तांतरण के लिए MobiKwik का उपयोग करें।


    MobiKwik Loan पर कितना इंटरेस्ट लगता है ?

    MobiKwik से लोन लेने से पहले आप सभी लोगों के मन में यह तो सवाल रहता है, कि आखिर MobiKwik Loan लेने पर इंटरेस्ट रेट क्या होती है, तो हम आपको जानकारी के लिए बता दें, कि अगर आप MobiKwik से लोन लेते हैं तो यहां पर आपको 15% का इंटरेस्ट रेट लगता है। इसकी खास बात यह है, कि इस सवाल को आप अपने बैंक खाते में बहुत आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।


    Mobikwik customer care number -

    अगर आप मोबिक्विक केवाईसी, इंटरेस्ट रेट या लोन के लिए अप्लाई नहीं कर पा रहे हैं तो आप mobikwik customer care टीम से हेल्पलाइन नंबर 011-61266390 संपर्क कर सकते हैं। मोबिक्विक कस्टमर केयर टीम आपकी सभी समस्याओं को निपटाने के लिए सदैव तैयार रहती है।


    Mobikwik App से जुड़े सवाल और जवाब -

    Q.मोबिक्विक लोन कैसे ले?

    Ans. मोबिक्विक लोन लेने की पूरी प्रोसेस इस आर्टिकल में दी गई है आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े

    Q.मोबिक्विक लोन कैसे लिया जाता है?

    Ans. मोबिक्विक लोन लेने की पूरी प्रोसेस ऑनलाइन है आप इस आर्टिकल में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे.

    Q. मोबिक्विक लोन की समयावधि कितनी है?

    Ans. मोबिक्विक लोन की समयावधि 12 से 18 महीने तक की होती हैं

    Q. Mobikwik App Loan Required Documents?

    Ans.इसके लिए Aadhar card, Pan card और Income proof होना चाहिए. 


    Conclusion -

    आज के इस पोस्ट "Mobikwik App se loan kaise le " के माध्यम से आपने जाना कि Mobikwik App क्या है और इससे लोन कैसे लिया जाता है. साथ ही आपने जाना कि Mobikwik से लोन लेने के लिए क्या-क्या लगता है और कितना लोन मिलता है. इसके अलावा Mobikwik loan App से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना इसलिए आशा करता हूं कि अब आप इस तरह से mobikwik app से लोन ले सकतें हैं. 

    यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.. धन्यवाद. 

    Post a Comment

    0 Comments